पिता अफसर तो बेटे ने थामा क्रिकेट का हाथ, प्रवीण कुमार के सामने ऐसे चित्त हुए बड़े-बड़े दिग्गज
Praveen Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रवीण ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले.
Praveen Kumar 38th Birthday: अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) आज यानी 02 अक्टूबर, 2024 (बुधवार) को अपना 38 जन्मदिन मना रहे हैं. प्रवीण ने अपनी हवा में लहरती गेंदों से दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया और उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. हम आपको भारतीय गेंदबाज के बर्थडे के खास मौके पर बताएंगे कि कैसे उन्होंने क्रिकेट को चुना, जबकि उनके पिता एक पुलिस अफसर थे.
पूर्व भारतीय गेंदबाज के पिता का नाम सकत सिंह था. वह उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल थे. सकत सिंह ने पुलिस सेवा से वीआरएस ले लिया था. कुछ सालों से पैरालिसिस के चलते भारतीय गेंदबाज के पिता घर पर ही थे. 16 अप्रैल, 2024 को सकत सिंह स्वर्गवासी हो गए. भले ही प्रवीण के पिता एक पुलिस अफसर थे, लेकिन उन्होंने क्रिकेट का हाथ थामने का फैसला किया और अपनी स्विंग गेंदबाजी से लोहा मनवाया.
प्रवीण के पास भले ही ज्यादा स्पीड नहीं थी, लेकिन उनकी लहरती गेंदें बल्लेबाजों को छकाने के लिए काफी थीं. उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेले. उन्होंने अक्टूबर, 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
ऐसा रहा क्रिकेटिंग करियर
गौरतलब है प्रवीण ने भारत के लिए 2007 से 2012 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 6 टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 11 पारियों में 25.81 की औसत से 27 विकेट झटके. इसके अलावा वनडे की 67 पारियों में 36.02 की औसत से 77 विकेट झटके. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 10 पारियों में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 7.42 क इकॉनमी से रन खर्चे.
इसके अलावा उन्होंने 2017 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले. उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले प्रवीण ने करियर में 66 फर्स्ट क्लास मैच खेले. इस मैचों की 121 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 23.61 की औसत से 267 विकेट झटके, जिसमें उनका मैच बेस्ट 10/160 का रहा.
ये भी पढ़ें...