IND vs PAK: 'हम भारत में...', न्यूट्रल वेन्यू पर छलका पाकिस्तानी दिग्गज का दर्द
Champions Trophy 2025: फखर जमां ने कहा कि हम निश्चित तौर पर भारतीय सरजमीं पर नहीं खेलने का मौका मिस करेंगे. हमने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा किया था, हमारी काफी यादें जुड़ी हैं.

Fakhar Zaman On India Tour: भारतीय क्रिकेट टीम तकरीबन 17 साल पहले आखिरी बार पाकिस्तान के दौरे पर गई थी. उस समय महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान गई थी. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तानी टीम आखिरी बार भारत आई थी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारतीय टीम सुरक्षा संबंधी कारणों से पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. लिहाजा, भारतीय टीम अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी. इससे पहले एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान के बजाय हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में हुआ था.
पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां का दर्द छलका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच मामला लगातार उलझता जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत करेगा. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई के बीच सहमति बनी है कि दोनों टीमें एक-दूसरे के मैदान पर खेलने के बजाय न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तानी टीम भारत के दौरे पर नहीं आएगी. इस टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. बहरहाल अब पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां का दर्द छलका है. फखर जमां का मानना है कि भारतीय सरजमीं पर नहीं खेलना अच्छा अहसास नहीं है.
'जब हम पहली दफा हैदराबाद गए तो वहां...'
स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत में फखर जमां ने कहा कि हम निश्चित तौर पर भारतीय सरजमीं पर नहीं खेलने का मौका मिस करेंगे. हमने वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा किया था, हमारी काफी यादें जुड़ी हैं, हमने काफी मस्ती की थी. जिस तरह का समर्थन और इंतजाम हमें भारत में मिला, वह वाकई लाजवाब था. जब हम पहली दफा हैदराबाद गए तो वहां के स्थानीय लोगों ने हमारा दिल खोलकर स्वागत किया. सबने जमकर हमारे ऊपर प्यार लुटाया, हम इन सब चीजों को निश्चित तौर पर मिस करेंगे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















