पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल के विशाल शतकों से भारत की 281 रनों से जीत
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए रनों के पहाड़ वाले मैच के अलावा कल एक और मुकाबले नें रनों की बारिश हुई.
नई दिल्ली/लिसेस्टरशायर: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए रनों के पहाड़ वाले मैच के अलावा कल एक और मुकाबले नें रनों की बारिश हुई. जी हां, बीते दिन इंडिया ए और लिसेस्टरशायर के बीच खेले गए दूसरे प्रैक्टिस मैच को इंडिया ए ने 281 रनों से जीत लिया है.
इस मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ और सीनियर टीम में जगह बनाने की कोशिश में लगे मयंक अग्रवाल की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत इंडिया ए ने लिसेस्टरशायर के सामने 459 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. इंडिया ए ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 458 रन बनाए.
इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए लिसेस्टरशायर की टीम बल्ले से भी कोई कमाल नहीं दिखा सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिसेस्टरशायर की टीम को 44 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद टीम ने 100 रनों के भीतर-भीतर 4 विकेट गंवा दिए. लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रूका. पूरी टीम महज़ 40.4 ओवरों में 177 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई.
इंडिया ए के लिए दीपक चाहर ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी टीम को मुश्किल में डाले रखा. उन्होंने अपने 6.4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक हूडा ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.
गेंदबाज़ी में टीम ने एक यूनिट की तरह काम किया और मेज़बान टीम को इस लक्ष्य के इर्द-गिर्द भी भटकने नहीं दिया.
इससे पहले इंडिया ए ने विशाल 459 रन बनाए थे. इंडिया ए की ओर से पृथ्वी ने 90 गेंदों में 132 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 20 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. उन्होंने अपनी पारी के 98 रन सिर्फ बाउंड्री से हासिल किए. वहीं रिटायर्ड हर्ट होने से पहले मयंक ने अपनी 106 गेंदों की पारी 151 रन बनाए जिसमें 18 चौके और 5 गगनभेदी छक्के शामिल रहे.
पहले मैच में 4 रन बनाने वाले मयंक ने दूसरे मुकाबले में लिसेस्टरशायर के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बरसाए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए को पृथ्वी और मयंक ने जोरदार शुरुआत दी. दोनों ने तेजी से रन बनाए. पृथ्वी एक बार फिर अलग लय में दिख रहे थे और 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, वहीं मयंक को शतक तक पहुंचने में 85 गेंद का सामना करना पड़ा. दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 ओवर में 221 रनों की साझेदारी की.
पृथ्वी जाविद की गेंद पर बोल्ड हुए. उनके आउट होने के बाद अंडर 19 विश्व कप के हीरो शुबमन गिल स्ट्राइक पर आए और मयंक का बखुबी साथ निभाया. 35 ओवर तक पहुंचते-पहुंचते दोनों ने भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया था. गिल को पहले मुकाबले में मौका नहीं मिला था जिसका कसर उन्होंने दूसरे मैच में निकाला और रन बनाने का सिलसिला वहीं से शुरू किया जहां से पृथ्वी ने छोड़ा था. उन्होंने 41 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और फिर पारी को चौथे गियर में लाते हुए आदिल अली एक ओवर में लगातार चार छक्के लगाए.
43वें ओवर में इंडिया ए ने 400 के आंकड़े को पार किया. लेकिन इसी स्कोर पर ऋषभ पंत 13 रन बनाकर आउट हो गए. पंत के आउट होने के बाद गिल भी 86 रन बनाकर जाविद की ही गेंद पर आउट हुए. उन्होंने अपनी 54 गेंद की पारी में सात चौके और 5 ताबड़तोड़ छक्के लगाए.
अंत में दीपक हुड्डा ने नाबाज 34 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 15 रनों की तेज पारी खेली.
आपको बता दें कि इंडिया ए की टीम यहां वनडे ट्राई सीरीज में इंग्लैंड ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेलेगी. जो कि 22 जून से 2 जुलाई तक खेला जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















