टी-20 में इस अनोखे अंदाज में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं जेसन रॉय


टॉन्टन: कल रात इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच में एक अनोखा मामला देखने को मिला. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर नॉन स्ट्राइक पर खड़े जेसन रॉय रन लेने के लिए भागे और फिर वापस आने लगे, लेकिन वापसी में उन्होंने अपनी लाइन छोड़ दी और दूसरी लाइन में जाकर थ्रो के बीच में आ गए.
रॉय की इस हरकत पर दक्षिण अफ्रीकी फील्डरों ने अपील की, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें ‘आब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ (यानि फील्डर की थ्रो और विकेट के बीच में जानबूझकर आना) का जिम्मेदार मानते हुए आउट दे दिया. आपको बता दें कि रॉय टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह से आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
England's Jason Roy becomes first batsman to be dismissed obstructing the field in T20Is. #ENGvSA Video via England Cricket. pic.twitter.com/UlkYLgN1yS
— Akber Ali (@AkberAli2611) June 23, 2017
जैसन रॉय के इस अजीबोगरीब तरीके से आउट होने के कारण दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में तीन रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. गौरतलब है कि अंपायरों के इस फैसले की कई मीडिया रिपोर्ट्स में आलोचना भी की जा रही है.
इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में पहले टी-20 मैच में नौ विकेट से जीत हासिल की थी. तीसरा और आखिरी मैच रविवार को कार्डिफ में खेला जाएगा.
Source: IOCL
















