ENG vs NZ: जून में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा इंग्लैंड, जानें शेड्यूल
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 2 से 6 जून तक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में 10 से 14 जून तक होगा.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ब्लैक कैप्स नाम से मशहूर न्यूजीलैंड के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ अपने घरेलू इंटरनेशनल सत्र का आगाज करेगा. यह सीरीज 2 जून से शुरू हो रही है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को इसकी घोषणा की.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 2 से 6 जून तक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में 10 से 14 जून तक होगा. इसके बाद इंग्लिश टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका की मेजबानी करेगी. ये मैच 23 और 24 जून को सोफिया गार्डन और 26 जून को एजेस बॉउल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
Our Men's side will start out against @BLACKCAPS this summer 🙌 See all the fixtures 👇
— England Cricket (@englandcricket) January 25, 2021
इस सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगी, जिसका आयोजन 29 जून से 4 जुलाई के बीच होना है. श्रीलंका सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी. ये मैच 8 से 20 जुलाई के बीच होंगे.
अभी इंग्लिश टीम श्रीलंका दौरे पर जहां वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद जो रूट की टीम भारत रवना होगी, जहां 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें-
Source: IOCL
















