IPL 2021: मैच के दौरान शिखर धवन जब गुस्से से बल्ला नीचे गिराकर दिनेश कार्तिक के सामने घुटनों पर बैठ गए, देखें मजेदार वीडियो
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान एक मजेदार पल भी सामने आया. शिखर धवन की बल्लेबाजी के दौरान दिनेश कार्तिक ने जब गुस्सा किया तो धवन ने तुरंत अपना बल्ला नीचे गिरा दिया और कार्तिक के सामने अपने घुटनों पर बैठ गए. इसके बाद कार्तिक मुस्कराने लगे.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में एक मजेदार वाकया देखने को मिला. इस वाकया से से साबित हो गया कि शिखर धवन जहां पर होते हैं, वहां एंटरटेनमेंट भी होता है. दिल्ली कैपिटल्स ने 16.3 ओवर में 155 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की, लेकिन दिल्ली की पारी के दौरान एक लाइट मोंमेंट भी सामने आया.
शिखर धवन की बल्लेबाजी के दौरान स्टम्पिंग के एक चांस के बाद दिनेश कार्तिक, धवन पर गुस्सा करते दिखाई दिए तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तुरंत अपना बल्ला नीचे गिरा दिया और अपने घुटनों पर बैठ गए. कार्तिक ने इस पर एक बार फिर गुस्सा किया और फिर मुस्करा दिए.
कोलकाता कोशुभमन गिल और आंद्रे रसेल ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 विकेट पर 154 रन बनाए. केकेआर के लिए शुभमन गिल ने 38 गेंदो में 43 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक छक्का लगाया. आंद्रे रसेल ने 27 गेंदो में नाबाद 45 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर कोलकाता को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दिल्ली के लिए अक्षर पटेल और ललित यादव ने दो-दो विकेट लिए.
धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने की बड़ी साझेदारी
धवन के सलामी जोड़ीदार पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले ही ओवर में छह चौके जड़े. पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के लिए सिर्फ 41 गेंदो में 200 के स्ट्राइक रेट से 82 रनों की विस्फोटक पारी खेली. धवन 47 गेंदो में 46 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया.
इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 132 रनों की साझेदारी की. वहीं, ऋषभ पंत ने आठ गेंदो में दो चौको और एक छक्के की बदौलत 16 रन बनाए. दिल्ली ने यह मैच सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से यह मैच जीता.
यह भी पढ़ें-
PBKS vs RCB: ऐसी हो सकती है पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















