IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस रहेगा अहम, जिसने पहले की बैटिंग, उसकी हार तय! जानें क्यों
India vs Pakistan Champions Trophy: भारत पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले मैच में टॉस की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. जानें टॉस जीतने वाले कप्तान की मैच में आधी टेंशन कैसे खत्म हो जाएगी.

Dubai pitch report batting of bowling: दुबई में होने वाले भारत पाकिस्तान मैच में टॉस की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान चाहेंगे कि टॉस उनके हक़ में गिरे. इससे उनकी टीम की आधी टेंशन खत्म हो जाएगी. चलिए आंकड़ों से आपको समझाते हैं कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले बल्लेबाजी लेनी चाहिए या पहले गेंदबाजी.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ओस नहीं आती, इस कारण रात के समय भी गेंदबाजों को कोई परेशानी नहीं होती. रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान जब रविवार को टॉस पर आएंगे तो प्रार्थना करेंगे कि सिक्का उनके हक़ में गिरे. टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है. आंकड़ों से समझते हैं क्यों.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों के आंकड़े
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश ने टॉस तो जीता लेकिन उसने पहले बल्लेबाजी लेली. लेकिन पिछले 10 मैचों के आंकड़े देखें तो यहां 7 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है.
दुबई के इस स्टेडियम में अभी तक कुल 58 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 35 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. इसे देखते हुए तो कहा जा सकता है कि दुबई में पहले गेंदबाजी करने वाली की जीत संभावना ज्यादा रहती है.
दुबई में कैसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने कुल 7 वनडे मैच खेले हैं. इसमें से भारत ने 6 मैच जीते हैं जबकि सिर्फ 1 मैच हारा है. भारत ने 6 मैचों में से 5 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं.
बल्लेबाजी या गेंदबाजी, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच किसे करती है मदद
दुबई की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों को मदद करती है. हालांकि स्पिनर्स का यहां बड़ा रोल रहता है क्योंकि मिडिल आर्डर में रन बनाना यहां मुश्किल कार्य होता है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 325 तक पहुंची तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बढ़ जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















