एक्सप्लोरर
दिनेश कार्तिक के कंधों पर विजय हजारे टूर्नामेंट में तमिलनाडु की कमान
दिनेश कार्तिक जयपुर में 24 सितंबर से 16 अक्टूबर तक होने वाले विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु की अगुवाई करेंगे

पिछले लगभग डेढ़ साल से भारतीय टीम के साथ लगातार जुड़े रहे दिनेश कार्तिक अब विजय हज़ारे टूर्नामेंट में तमिनलाडू टीम के लिए दम दिखाएंगे. विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर हुए कार्तिक अब इस टूर्नामेंट में अपनी खोई लय वापिस हासिल कर वापसी करना चाहेंगे. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज और आईसीसी विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य रहे दिनेश कार्तिक जयपुर में 24 सितंबर से 16 अक्टूबर तक होने वाले विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु की अगुवाई करेंगे. तमिलनाडु क्रिकेट संघ की सीनियर चयनसमिति ने यह घोषणा की. मुख्य चयनकर्ता एम सेंतिलनाथन ने पीटीआई से कहा कि कार्तिक को उनके अनुभव और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की क्षमता के कारण कप्तान चुना गया क्योंकि वह आईपीएल में केकेआर सहित विभिन्न टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं. दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं, उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर 94 वनडे और 26 टेस्ट खेले हैं. जिसमें उनके 2700 से अधिक रन भी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















