IPL: क्रिस गेल लौटे घर, आरसीबी को खलेगी कमी
IPL: क्रिस गेल लौटे घर, आरसीबी को खलेगी कमी


नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अगले दो मुकाबलों में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की कमी खल सकती है. गेल के घर नया मेहमान आने वाला है और इसलिए गेल अगले दो मैचों में आरसीबी की जर्सी में नजर नहीं आएंगे. गेल अपने देश जमैका का रुख कर चुके हैं.
गेल की पत्नी नताशा बैरिज अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. गेल ने अपने इंस्टग्राम पेज पर फ्लाईट की तस्वीर डालते हुए लिखा, "मैं रास्ते में हूं, बेबी."
क्रिस गेल की कमी टीम को कितनी खलेगी ये तो मुकाबले में ही पता चलेगा लेकिन आईपीएल के सीजन 9 में उनकी शुरुआत ठीक नहीं रही है. बांये हाथ के धुंआधार बल्लेबाज़ गेल पहले मैचों में 1 रन बना पाए तो दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए.
बैंगलोर की टीम को 20 और 22 अप्रैल के मुकाबलों में गेल के बिना ही उतरना होगा खबर है कि गेल 25 अप्रैल को बैंगलोर टीम के कैंप में शामिल हो जाएंगे.
Thanks @qatarairways for the lovely service and cake 😋😊. #Champion 👍🏿 pic.twitter.com/yqjCasTdrD
— Chris Gayle (@henrygayle) April 18, 2016
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















