IND vs AUS: भारत की जीत के लिए वाराणसी में हवन, काशी में हुई महाआरती; सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होना है मुकाबला
IND vs AUS Semifinal: 4 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच से पूर्व भारतीय टीम के फैंस ने आरती और शिवलिंग पर दूध चढ़ा कर टीम इंडिया की जीत की कामना की है.

India Fans Puja Havan IND vs AUS Semifinal Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया दुबई में मैदान पर उतरेगी, लेकिन यहां भारत में भारतीय टीम की जीत के लिए पूजा और हवन होने लगे हैं. कुछ ऐसा ही 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हुआ था, उस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच से पूर्व वाराणसी स्थित सारंगनाथ महादेव मंदिर में पर दूध चढ़ाया गया, वहीं गंगा किनारे फैंस ने महाआरती गाई.
न्यूज एजेंसी ANI ने इस संबंध में एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सारंगनाथ महादेव मंदिर में मंत्र पढे जा रहे हैं, आरती हो रही है और शिवलिंग पर दूध चढ़ाया जा रहा है. एक तरफ मंदिर के पुजारी मंत्र पढ़ रहे थे, वहीं कुछ लोग पीछे विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का फोटो हाथ में लिए दिखे. बैकग्राउंड में देखा जा सकता है कि 2002 चैंपियंस ट्रॉफी की वह तस्वीर लगी है जब फाइनल मैच रद्द होने के बाद भारत और श्रीलंका ने ट्रॉफी साझा की थी. इस तस्वीर में सौरव गांगुली के साथ सनथ जयसूर्या दिख रहे हैं.
वाराणसी में दूसरी जगह हुआ हवन
वाराणसी से ही PTI के हवाले से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें फैंस भारत की जीत के लिए हवन कर रहे हैं. यहां 3 बैट एकसाथ खड़े किए गए, जिनके ऊपर गेंद रखी है. वहीं क्रिकेट की पूरी किट और भारतीय खिलाड़ियों का फोटो वहां रखकर टीम इंडिया की जीत के लिए हवन को संपन्न किया गया.
गंगा मां की आरती
IANS के हवाले से भी एक नया वीडियो उजागर हुआ, जिसमें काशी में लोगों ने घाट पर रंगोली बनाई और गंगा किनारे भारतीय टीम की जीत के लिए गंगा मां की आरती की. भारतीय टीम के सपोर्ट में कोई कमी नहीं है और इन सभी तस्वीरों से साफ हो जाता है कि 4 मार्च को पूरे भारतवर्ष की नजरें भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए टीवी पर टिकी होंगी.
#WATCH | Varanasi, UP: Cricket fans offer prayers for the victory of team India ahead of India vs Australia ICC Champions Trophy semi-final match today in Dubai.#iccchampionstrophy2025. pic.twitter.com/tSm5tp2xY8
— ANI (@ANI) March 4, 2025
VIDEO | Varanasi: Fans perform 'hawan' praying for Team India's victory against Australia in ICC Champions Trophy semi-final match, which will be played in Dubai today.#ICCChampionsTrophy #INDvsAUS
— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/NhhfosaOeB
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL

















