Champions Trophy: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन, विकेट, शतक और बेस्ट इकॉनमी वाले खिलाड़ियों की लिस्ट; जानें कौन है नंबर-1
Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों ने एक या उससे ज्यादा मुकाबले खेल लिए हैं. जानें अब तक सबसे ज्यादा रन, विकेट, शतक और इकॉनमी रेट में कौन सा खिलाड़ी है नंबर एक.

Champions Trophy 2025 Stats: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हुई थी. जहां पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था. इसके बाद से टूर्नामेंट में एक से एक दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं. अभी तक टूर्नामेंट के सभी मैचों में किसी न किसी बल्लेबाज के बल्ले से शतक निकला है, साथ ही गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण विकेट निकाले हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए से अब तक भारत और न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. यहां जानिए टूर्नामेंट में अब तक रन, विकेट, शतक और इकॉनमी में कौन हैं नंबर-1 खिलाड़ी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन खिलाड़ियों ने लगाया है शतक
टूर्नामेंट में अब तक भारत के विराट कोहली, शुभमन गिल शतक जड़ चुके हैं. वहीं इंग्लैंड के बेन डकेट, साउथ अफ्रीका के रायन रिकल्टन, ऑस्ट्रेलिया के जोस इंग्लिस, न्यूजीलैंड के टॉम लेथम, विल यंग और रचिन रवींद्र, बांग्लादेश के तौहीद ह्रदॉय ने भी शतक लगाया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन पांच बॉलर्स ने की है किफायती गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने 3.20 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. वहीं पाकिस्तान के अबरार अहमद ने 3.75, भारत के हर्षित राणा ने 3.97, बांग्लादेश के तस्कीन अहमद और दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने 4 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
1- न्यूजीलैंड के टॉम लेथम: 2 मैच- 173 रन
2- इंग्लैंड के बेन डकेट: 1 मैच- 165 रन
3- भारत के शुभमन गिल: 2 मैच- 147 रन
4- भारत के विराट कोहली: 2 मैच- 122 रन
5- ऑस्ट्रेलिया के जोस इंग्लिस: 1 मैच- 120 रन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप -5 गेंदबाज
1- न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल: 2 मैच- 5 विकेट
2- न्यूजीलैंड के विलियम ओ रुर्के: 2 मैच- 5 विकेट
3- भारत के मोहम्मद शमी: 2 मैच- 5 विकेट
4- भारत के हर्षित राणा: 2 मैच- 4 विकेट
5- दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा: 1 मैच- 3 विकेट
यह भी पढ़ें-
Source: IOCL
















