लाहौर की सड़कों पर टीम इंडिया की जर्सी पहनकर निकला अंग्रेज, पाकिस्तानियों का हो गया मुंह बंद; देखें वीडियो
British Content Creator In Pakistan: इंग्लैंड के रहने वाले एक शख्स ने टीम इंडिया की जर्सी पहनी और पाकिस्तान की सड़कों पर निकल गया, यहां जानिए इसके बाद लाहौर में क्या हुआ.

British Content Creator Wear India Jersey In Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच काफी समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं दोनों देशों के बीच क्रिकेट की बात करें, तो अक्सर ही भारत-पाकिस्तान के मैच में रोमांच देखने को मिलता है. लेकिन दोनों देशों के बीच कोई भी सीरीज नहीं खेली जाती. भारत और पाकिस्तान के मैच केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही देखने को मिलते हैं. वहीं भारत से हार मिलने के बाद पाकिस्तान से टीवी फोड़ने और कई अलग-अलग तरह के वीडियो सामने आते हैं.
पाकिस्तान में पहनी टीम इंडिया की जर्सी
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के इसी क्रेज को देखने के लिए एक ब्रिटिश कंटेंट क्रिएटर ने वीडियो बनाया. इस शख्स का नाम एलेक्स वेंडर्स है. इस कंटेंट क्रिएटर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पाकिस्तान में लाहौर की सड़कों पर टीम इंडिया की जर्सी पहनकर निकल गया है. एलेक्स ने ये जानने के लिए जर्सी पहनी कि पाकिस्तान के लोग भारत की जर्सी पहनने पर किस तरह रिएक्ट करते हैं. इस वीडियो पर तीन मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
लाहौर की सड़कों पर ब्रिटिश कंटेंट क्रिएटर
ब्रिटिश कंटेंट क्रिएटर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जब ये शख्स लाहौर की सड़कों पर निकलता है तब कई लोग इसे देखकर बस दंग रह जाते हैं और कुछ नहीं बोल पाते. वहीं जब ये लोगों से बात करने की कोशिश करता है, तब लोग साधारण तौर पर जवाब देते नजर आते हैं. इस शख्स ने अपने वीडियो में बताया कि लोगों ने उसे टीम इंडिया की जर्सी पहनने पर कुछ नहीं कहा.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें
Source: IOCL
















