IND vs AUS: पहले वसीम अकरम और अब जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलिया का जिक्र कर पूर्व पाक दिग्गज ने किया बड़ा दावा
IND vs AUS Test: जसप्रीत बुमराह हर मुश्किल वक्त में भारत के लिए खड़े रहे हैं. इसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया भी बुमराह की गेंद खेलने से बच रहा है. इस बीच एक पूर्व पाक दिग्गज ने बड़ा दावा किया है.

IND vs AUS Test Basit Ali Opens Up on Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट है, जो पिंक बॉल से खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी भले ही कोई बड़ी सफलता नहीं दिला पाई हो, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का रुख उनके खिलाफ साफ तौर पर डिफेंसिव रहा. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने इसे ऑस्ट्रेलिया के बुमराह के डर का संकेत बताया, जो उन्होंने आखिरी बार वसीम अकरम के खिलाफ देखा था.
बासित अली ने किया बड़ा दावा
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुमराह पर पूरी तरह से फोकस कर रहे हैं. वे उनके खिलाफ कोई रिस्क नहीं ले रहे. अगर वसीम अकरम के बाद मैंने किसी गेंदबाज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को डरते हुए देखा है, तो वह जसप्रीत बुमराह हैं."
बासित अली ने पहले दिन चाय के बाद भारतीय बल्लेबाजी की कमजोरी और गेंदबाजों की खराब लाइन और लेंथ पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को खराब फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन के खिलाफ स्टंप्स पर गेंदबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त
कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम पहली पारी में सिर्फ 180 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत को चाय के बाद पिंक बॉल से गेंदबाजी का मौका मिला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी ने इस मुश्किल दौर का बखूबी सामना किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक 86/1 के स्कोर तक पहुंच गए.
जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन की शानदार शुरुआत की और पहले घंटे में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट चटकाए. इसके बाद टी ब्रेक से पहले नितीश कुमार रेड्डी ने एक विकेट लिया. दूसरे दिन के टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में स्कोर 191/4 था. टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया 11 रन से आगे चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
Watch: 3 साल बाद किसी गेंदबाज ने ली हैट्रिक, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बीच वेलिंग्टन में रचा गया इतिहास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















