एक्सप्लोरर
बिग बैश लीग 2020 FINAL: सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच है जंग, जानें सबकुछ
बीबीएल का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा जहां मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमें आपस में भिड़ेंगी.

बिग बैश लीग का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जो सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच होगा. सिक्सर्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और टीम दूसरी बार बीबीएल का टाइटल चेस कर रही है. इससे पहले टीम साल 2011-12 में चैंपियन बन चुकी है. स्टार्स की अगर बात करें तो टीम टॉप पर है और टीम अगर इस बार जीतेगी तो ये टीम का पहला टाइटल होगा. पिछले साल टीम रनरअप रही थी. सिक्सर्स लगातार पांच मैच अपने नाम कर चुकी है जिसमें एक क्वालिफायर मुकाबला भी शामिल था. हेड टू हेड की अगर बात करें तो स्टार्स ने जहां 7 तो वहीं सिक्सर्स ने 6 मैच जीते हैं. वहीं दूसरी तरफ स्टार्स लगातार 4 मैच हारी भी है जो सिडनी थंडर के खिलाफ खत्म हुआ. स्टीव स्मिथ एक बार फिर सिक्सर्स को अपनी बल्लेबाजी से लीड करने की कोशिश करेंगे. मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ उन्होंने 40 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली थी. हालांकि स्टार के गेंदबाज हैरिस राउफ के खिलाफ वो थोड़ा जरूर संभलकर खेलना चाहेंगे क्योंकि उन्होंने अब तक स्टार्स की तरफ से सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस भी कमाल कर सकते हैं क्योंकि उनके एक सीजन में सबसे ज्यादा यानी की 695 रन हैं. अगर मैच में बारिश आती है तो मैच को 5 ओवर का बनाया जा सकता है. वहीं अगर मैच धुल जाता है तो सिक्सर्स चैंपियन बनेगी. कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला? ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेल जाएगा. जिसे भारतीय दर्शक दोपहर 1:45 बजे से देख सकते हैं. मैच का प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा. दोनों टीमें: मेलबर्न स्टार्स- ग्लैन मैक्सवेल(कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, बन डंक, सेब गॉच, पीटर हैंड्सकॉम्ब, क्लिंट हेनछीफ, निक लार्किन, निक मैडिनसन, जोनाथन मर्लो, हैरिस राउफ, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल वोर्रल, एडम जाम्पा. सिडनी सिक्सर्स- मोइसिस हेनरिक्स(कप्तान), सीन एबॉट, जैक्सन बर्ड, बेन वार्शू, जोस हेजलवुड, डेन ह्यू, नाथन लॉयन, स्टीव ओ कीफ, जोस फीलिप, लॉयड पॉप, जोर्डन सिल्क, स्टीव स्मिथ, जेम्स विंस.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
Source: IOCL


















