बेटा करे कमाल, टीम की हो जाए बल्ले-बल्ले, अक्षर पटेल के माता-पिता का उत्साह चरम पर; चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर ये कहा
IND vs NZ Final: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच से पूर्व अक्षर पटेल के माता-पिता ने अपने बेटे और पूरी टीम इंडिया को खास संदेश भेजा है.

Champions Trophy Final 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच का रोमांच फैंस के साथ-साथ क्रिकेटरों के माता-पिता पर सिर चढ़कर बोल रहा है. भारत के पास मौका होगा कि वह लगातार दूसरे साल ICC ट्रॉफी जीते. 2024 में टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उठाया था. खैर अब भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच (IND vs NZ Final) से पूर्व अक्षर पटेल के माता-पिता ने अपने बेटे और पूरी भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की कामना की है.
अक्षर पटेल के माता-पिता
ANI से बात करते हुए अक्षर पटेल की मां ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि मेरा बेटा फाइनल मैच में बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में भी बढ़िया प्रदर्शन करे. आशा करती हूं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बने."
अक्षर पटेल के पिता राजेश पटेल ने भी टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन की कामना करके कहा, "मेरा आशीर्वाद मेरे बेटे के साथ है और वह अच्छा प्रदर्शन करके दिखाए. पूरी टीम का एकजुट प्रदर्शन ही मैच का परिणाम तय करेगा. मैं सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं. आशा करता हूं कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतेगी."
#WATCH | Nadiad, Gujarat: On #INDvsNZ #ICCChampionsTrophy final, Indian cricketer Axar Patel's father Rajesh Patel says, "... I give my blessings to my son to perform well. But the overall performance of the team will be a decisive factor. I wish them all the best. I hope that… pic.twitter.com/hRgzCv92y6
— ANI (@ANI) March 9, 2025
अभी तक अक्षर पटेल का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन
अक्षर पटेल ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चारों पारियों में बैटिंग की है, जिनमें उन्होंने कुल 80 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 42 रन का रहा है. बताते चलें कि अक्षर पटेल को केएल राहुल से ऊपर पांचवें क्रम पर बैटिंग के लिए भेजा जा रहा है. गेंदबाजी की बात करें तो पटेल अब तक 4 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं. यह पहली बार है जब अक्षर पटेल चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे हैं. इसी साल उन्हें भारत की टी20 टीम का उपकप्तान भी घोषित किया गया था.
#WATCH | Nadiad, Gujarat: On #INDvsNZ #ICCChampionsTrophy final, Indian cricketer Axar Patel's mother, Priti Patel, says, "I hope my son performs well in today's final match and the team wins the Champions Trophy." pic.twitter.com/lJczyDGAm6
— ANI (@ANI) March 9, 2025
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL

















