एक्सप्लोरर
SL vs AUS: श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिए एंड्र्यू टाई बाहर, एरॉन फिंच फिट
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई कोहनी की चोट के चलते रविवार से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई कोहनी की चोट के चलते रविवार से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस बीच, कप्तान एरॉन फिंच इस सीरीज के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, टाई शुक्रवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए और अब जल्द ही उनकी जगह किसी और खिलाड़ी के नाम की घोषणा की जाएगी. टाई की गैर मौजूदगी में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, बिली स्टेनलेक और केन रिचर्डसन आस्ट्रेलियाई टीम की तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे. वहीं, फिंच अब चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और वह एडिलेड में होने वाले पहले मैच में खेलने के लिए फिट हैं. फिंच को इस महीने की शुरुआत में साउथर्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL

















