एक्सप्लोरर
पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 296 रनों से दी मात, सीरीज में ली 1-0 की लीड
ऑस्ट्रेलिया ने पहले इनिंग्स में 416 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में 166 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 217 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 171 रन ही बना पाई.

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में मात दे दी है. पहले टेस्ट के चौथे दिन टीम ने न्यूजीलैंड पर 296 रनों से जीत हासिल कर ली. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम 468 रनों का रिकॉर्ड चेस कर रही थी. न्यूजीलैंड की पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी अटैक के सामने ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 171 रनों पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया इस दौरान लगातार अपना तीसरा टेस्ट जीत चुका है. ये जीत इंग्लैंड में एशेज के बाद की है. वहीं डे नाइट टेस्ट मैच में ये आंकड़ा 7 जीत का है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड की तरफ से बीजे वैटलिंग 40 रन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ऐसे दो खिलाड़ी थे जो मैच को पांचवे दिन तक लेकर जाना चाहते थे लेकिन मिचेल स्टार्क और नाथन लॉयन ने इन दोनों को भी आउट कर पारी समेट दी. इससे पहले चायकाल के पहले जीत रावल और केन विलियमसन पवेलियन लौट चुके थे. लॉयन ने विलियमसन को अपनी पहली गेंद पर ही आउट कर दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर ने 80 रनों की पारी खेली वहीं टॉम लाथम अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन वो भी स्टार्क की गेंद पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वॉटलिंग को 27 रन पर जीवनदान मिला जब अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया. वहीं स्मिथ ने भी 30 रनों पर उनका कैच छोड़ दिया था. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले इनिंग्स में 416 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में 166 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 217 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 171 रन ही बना पाई. साल 1985-86 के बाद न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ एक टेस्ट ही जीत पाई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL


















