एशिया कप: टीम इंडिया ने शुरू की अपने अभियान की तैयारी, प्लेइंग इलेवन को लेकर असमंजस में कप्तान
एशिया कप में मंगलवार को भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी

दुबई की प्रचंड गर्मी के बीच भारतीय टीम ने एशिया कप की तैयारी शुरू कर दी है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम का सामना 'छोटे पाकिस्तान' हांगकांग से मंगलवार को होगा. हांगकांग की टीम में 15 में से 11 खिलाड़ी पाकिस्तान मूल के हैं जिसमें से सात ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेला था.
भारतीय टीम से सोमवार को पूरी ताकत के साथ मैदान पर अभ्यास किया. टीम के बचे खिलाड़ी भी आज इंग्लैंड से दुबई पहुंच गए और कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व में तैयारी को आगे बढ़ाया. भारत के 9 वनडे खिलाड़ी पहले दुबई पहुंचे थे जबके जबकि छह खिलाड़ी रविवार को टीम के साथ जुड़े.
प्रैक्टिस से पहले भारतीय खिलाड़ी दुबई की गर्मी से काफी परेशान दिखे. दोपहर 2 बजे भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया उस वक्त वहां का तापमना तकरीबन 42 डिग्री था.
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सबसे पहले बल्लेबाजी का अभ्यास किया जिसके बाद लोकेश राहुल की बारी आई. दिनेश कार्तिक को भी बल्लेबाजी करते देखा गया.
Nice and compact - #TeamIndia captain @ImRo45 at the nets #AsiaCup2018 pic.twitter.com/DvCF2FSdtx
— BCCI (@BCCI) September 17, 2018
बल्लेबाजों के बाद शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी का अभ्यास किया. बुमराह ने अपने खास हथियार यॉर्कर के लिए सिंगल विकेट पर जमकर प्रैक्टिस की.
टीम इंडिया की प्रैक्टिस देखने के बाद फिलहाल यह अनुमान लगाना काफी कठिन है कि भारतीय टीम किस कॉबिनेशन के साथ पहले वनडे में उतरेगी. क्या भारतीय कप्तान दोनों ही मुकाबले में बेस्ट टीम के साथ उतरेगी या पहले वनडे में बैंच को आजमाएगी इस पर असमंजस बरकरार है हालाकि मनीष पांडे, अंबाटी रायुडू और केदार जाधव में किसी एक का बाहर बैठना तय लग रहा है.
पिच को देखने के बाद यही लग रहा है कि टॉस जीतने के बाद टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि पिच काफी धीमा खेल दिखा सकता है दूसरी तरफ भारतीय थिंक टैंक दुधिया रोशनी में भी बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराना चाहेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















