ASHES: ऑस्ट्रेलियाई टीम देखने के बाद भड़के दिग्गज, कहा- मूर्खों ने चुनी टीम
एशेज के पहले दो टेस्ट के लिए टीम के एलान के बाद ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं.

एशेज के पहले दो टेस्ट के लिए टीम के एलान के बाद ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता दिग्गजों के निशाने पर आ गए हैं. खास तौर विकेट कीपर के रूप में टिम पेन की सात साल बाद वापसी को लेकर. पहले दो टेस्ट के लिए 13 सदस्यी टीम के एलान में एक तरफ जहां पेन की वापसी हुई तो दूसरी तरफ मैथ्यू वेड, मैट रेनशॉ और ग्लेन मैक्सवेल को बाहर का रास्ता दिख दिया गया.
टीम के चयन के बाद दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो विकेटकीपर(टिम पेन) अपने स्टेट टीम के के लिए विकेटकीपिंग नहीं करता उसे एशेज के लिए टीम में चुना गया है. टीम देखने के बाद उन्होंने इंग्लैंड को जीता हुआ माना.
वहीं वार्न के साथी रहे लेग स्पिनर स्युअर्ट मैक्गिल ने तो मजाक मजाक में कड़े शब्दों का इस्तेमाल कर दिया. उन्होंने लिखा , एशेज सेलेक्शन... चयनकर्ताओं के रूप में मूर्ख बैठे हैं...
Ashes selections.... made by morons mascarading as mentors. Times up gents. https://t.co/LIfRIK1B41
— stu macgill (@scgmacgill) November 16, 2017
इतना ही नहीं उन्होंने पीटर नेविल की जगह पेन के चयन का समर्थन करने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ को भी उनके दिन याद दिलाए. मैक्गिल ने नेविल को टैग करते हुए लिखा कि अगर खराब फॉर्म के लिए नेविल को नहीं चुना गया तो वो खुद का दिन याद कर लें जब उन्हें पहली बार एशेज के लिए टीम में चुना गया था.
If @pmnevill isn't being selected because he doesn't score enough runs then perhaps the Australian captain should remember the day he was first selected for an Ashes series.
— stu macgill (@scgmacgill) November 16, 2017
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ब्राइडन कोवरडेल ने आंकड़े पेश करते हुए लिखा, पेन ने 2006 के बाद कोई शतक नहीं लगाया, दो साल में सिर्फ तीन मैच में विकेटकीपिंग की और वो टीम में हैं..बेहतरीन
Tim Paine tipped as Ashes wicketkeeper? Hasn't made a first-class hundred since 2006. Has kept wicket in 3 Shield games in past 2 years. Extraordinary. https://t.co/iuTRZvi7FA
— Brydon Coverdale (@brydoncoverdale) November 16, 2017
संगीतकार रॉब मूडी ने लिखा, ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन ने 2007 में अपना आखिरी फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगाई थी और पेन ने 2006 में.
To put things in perspective, the Oz coach Darren Lehmann scored a FC ton in 2007, Tim Paine’s last FC ton was in 2006.
— Rob Moody (@robelinda2) November 16, 2017
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















