एक्सप्लोरर
Ashes: पॉल कॉलिंगवुड बोले, 'इंग्लैंड केवल आर्चर पर भरोसा नहीं कर सकता'
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड का मानना है कि कप्तान जोए रूट और उनकी टीम को तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड का मानना है कि कप्तान जोए रूट और उनकी टीम को तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए. इंग्लैंड को पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया के हाथों 251 रन से हार का सामना करना पड़ा था. आर्चर उस मैच में अंतिम एकादश में नहीं थे लेकिन अब जेम्स एंडरसन के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद आर्चर को टेस्ट में पदार्पण करने का मौका मिलेगा. बीबीसी ने कॉलिंगवुड के हवाले से कहा, "हम यह नहीं कह सकते कि जोफरा, आप आस्ट्रेलिया द्वारा पूछे जा रहे सभी सवालों के जवाब देने के लिए आ रहे हैं." उन्होंने कहा, "वह टीम से जोड़ने जा रहे हैं जोकि वह हमारे पास पहले से ही हैं. हमें एक बहुत अच्छा तेज गेंदबाज मिला है और वह हमें अलग विकल्प देते है." अपनी कप्तानी में वर्ष 2010 में इंग्लैंड को टी-20 का विश्व चैम्पियन बना चुके पूर्व कप्तान ने कहा, "उनके पास आत्मविश्वास है और वह एक्स-फैक्टर है. लेकिन मैं नहीं चाहता कि टीम आने वाले युवा खिलाड़ी पर भरोसा करें और उनसे आस्ट्रेलियाई टीम को हराने की उम्मीद करें."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


















