कैंसर को मात दे कर कॉमेंट्री बॉक्स में लौटने को तैयर अरुण लाल
कैंसर को मात दे कर कॉमेंट्री बॉक्स में लौटने को तैयर अरुण लाल


नई दिल्लीः क्रिकेट मैदान से कॉमेंट्री बॉक्स तक कमाल की पारी खेलने वाले अरुण लाल कैंसर को हरा कर जल्द कॉमेंट्री बॉक्स में वापसी करने को तैयार हैं.
60 साल के अरुण लाल को जबड़े का कैंसर हुआ था जिसका पता जनवरी में चला था. उन्होंने तुरंत डॉक्टर की सलाह ली और 14 घंटे लंबे चले ऑपरेशन के बाद उनके जबड़े को बदला गया. अंग्रेजी अखबार द हिन्दू को उन्होंने बताया कि उन्हें कैंसर की जानकारी समय पर हो गई थी जिसका उन्होंने तुरंत इलाज शुरु कर दिया.
अंग्रेजी और हिन्दी में बेहतरनी कॉमेंट्री करने वाले अरुण लाल का अंतरराष्ट्रीय करियर सात साल लंबा रहा. उन्होंने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1988-89 में उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.
लाल ने 89-90 में रणजी फाइनल में नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेल बंगाल को 51 साल बाद चैंपियन बनाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















