CWG 2022 Opening Ceremony: कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ आगाज, दांव पर है 5 हजार एथलीट्स की किस्मत
Commonwealth Games 2022 Opening Ceremony Live: बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज हो गया है.
Background
Commonwealth Games 2022 Opening Ceremony Live: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज से आगाज हो रहा है. इसके लिए ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इसमें कई बड़े कलाकार परफॉर्म करेंगे. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में किया जा रहा है. यह इंग्लैंड के बेहतरीन शहरों में से एक और अब यहां 11 दिनों तक खिलाड़ियों का जमावड़ा रहेगा. इसमें भारत समेत 72 देशों के एथलीट्स शामिल होंगे.
ओपनिंग सेरेमनी का आगाज आज रात 11.30 बजे से होगा. इसमें डुरान-डुरान बैंड समेत कई बड़े कलाकार परफॉर्म करेंगे. इस सेरेमनी में वेस्ट मिडलैंड्स के 15 सिंगर्स ग्रुप के करीब 700 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. इस दौरान करीब 2000 कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे. इसमें कॉमनवेल्थ गेम्स की झलक होगी.
गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स का लाइव प्रसारण दुनिया भर के टीवी चैनलों के जरिए देखा जा सकेगा. इसके साथ-साथ इंटरनेट के माध्यम से SonyLIV ऐप पर भी दिखा जा सकेगा. भारत में इसका प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर भी किया जाएगा. ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की ध्वजवाहक पीवी सिंधु होंगी. इसमें देश ने 215 एथलीट्स के दल को भेजा है.
सिंधु ने ध्वजवाहक बनाए जाने के बाद कहा, "इस तरह की भव्य सभा में दल का नेतृत्व करने और ध्वजवाहक की जिम्मेदारी से सम्मानित होना एक बड़ा सम्मान है. मैं बेहद खुश हूं और मैं अपने सभी साथी दल को खेलों के लिए शुभकामनाएं देती हूं. मुझे ध्वजवाहक के रूप में चुनने के लिए मैं आईओए को भी धन्यवाद देना चाहती हूं."
इससे पहले आईओए ने कहा था कि सिंधु उन तीन नामों में शामिल हैं, जिन पर इस भूमिका के लिए विचार किया गया.
पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह करेंगे भारतीय दल की अगुवाई
कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज हो गया है. ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई पीवी सिंधु और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह कर रहे हैं. अगर नीरज चोपड़ा चोटिल नहीं होते तो वह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल की अगुवाई करते हुए नज़र आते.
पीएम मोदी ने दी शुभकामना
पीएम नरेंद्र मोदी ने बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय दल को शुभकामना दी है. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई है कि भारतीय एथलीट्स कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और अपनी परफॉर्मेंस से देशभर के लोगों को प्रेरित करेंगे.
Source: IOCL























