ऑलराउंडर को लेकर चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई इंडियंस में हुई जंग, धोनी ने कर दी सबकी बोलती बंद
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मुंबई इंडियंस को ट्रोल किया जहां उन्होंने मुंबई को जवाब देते हुए राशिद खान, शाकिब अल हसन और मोहम्मद नबी की फोटो डाली और लिखा कि 'इंतजार खत्म हुआ.' लेकिन फिर इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी इसका जवाब दिया जहां उन्होंने आईपीएल के तीन ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर को ट्वीट किया और लिखा, ' इंतजार अभी लंबा है.'

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बेटे जैसे हैं और फैंस की बदौलत दिए गए अपने 'Thalaivar' या 'Thala' टाइटल के वो पूरे हकदार हैं. लायनल मेस्सी बार्सिलोना के लिए जैसे एक सितारे हैं वैसे ही चेन्नई के लिए धोनी भी है. जबसे आईपीएल की शुरूआत हुई है तब से लेकर अब तक धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभाली और हर साल उसे एक अलग मुकाम पर लेते चले गए.
Find a better allrounder trio. We will wait ⏳???? #CricketMeriJaan @hardikpandya7 @KieronPollard55 @krunalpandya24 https://t.co/wBnnKrVdF9
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 13, 2018
मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को ट्रोल करने की कोशिश की जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने अंतिम समय में मुंबई इंडियंस को ऐसा जवाब दिया जिसने फैंस को भी खुश कर दिया. दरअसल मुंबई इंडियंस ने एक ट्वीट किया जिसमें हार्दिक पांड्या, वेस्टइंडीज के किरन पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या की तस्वीर एक साथ दिख रही थी जहां नीचे लिखा हुआ था कि 'इससे बेहतर ऑलराउंडर तिकड़ी ढूंढ कर दिखाओ.' जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को जवाब देते हुए धोनी की एक ही तस्वीर में तीन तस्वीर डाल कर ट्वीट कर दिया. इस ट्वीट को देखते ही लोग उत्साहित हो गए और मुंबई इंडियंस से ज्यादा इस ट्वीट को लोगों ने रिट्वीट किया.
The wait is over! ???? pic.twitter.com/MM5nzuuJDt
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 13, 2018
The wait goes on...???????????? pic.twitter.com/uDeM0WImIt
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 13, 2018
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मुंबई इंडियंस को ट्रोल किया जहां उन्होंने मुंबई को जवाब देते हुए राशिद खान, शाकिब अल हसन और मोहम्मद नबी की फोटो डाली और लिखा कि 'इंतजार खत्म हुआ.' लेकिन फिर इसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी इसका जवाब दिया जहां उन्होंने आईपीएल के तीन ट्रॉफी के साथ एक तस्वीर को ट्वीट किया और लिखा, ' इंतजार अभी लंबा है.'
Moondru Mugam ????????????#Thala #WhistlePodu ???? pic.twitter.com/0thaMqeIE1
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 13, 2018
बता दें कि धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले बार तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था. वहीं आईपीएल के इतिहास में अभी तक की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ही है. जबकि चेन्नई और मुंबई दोनों टीमों के पास आईपीएल की तीन ट्रॉफी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























