भारत के टी-20 सीरीज जीतते ही अनुष्का ने बीच मैदान में विराट को लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल
स्टैंड्स में अनुष्का के साथ महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी अपनी बेटी जीवा के साथ टीम को चीयर करती नजर आईं.

नई दिल्ली: रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में विराट की सेना ने इंग्लैंड को हराकर टी-20 सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया. एक तरफ जहां टीम इंडिया सीरीज जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही थी तो वहीं अनुष्का भी स्टैंड्स में बैठकर टीम इंडिया के मैच का लुत्फ उठा रहीं थी. दूसरे मैच से पहले अनुष्का विराट से मिलने कार्डिफ पहुंच गई थी. स्टैंड्स में अनुष्का के साथ महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी अपनी बेटी जीवा के साथ टीम को चीयर करती नजर आईं.
@AnushkaSharma & @imVkohli after the series win at The Bristol Pavilion ♥️🇮🇳 #Virushka #ENGvIND pic.twitter.com/TpHSFYxIq8
— Anushka Sharma News (@AnushkaNews) July 8, 2018
मैच जीतने के बाद अनुष्का ने विराट को लगाया गले
भारत ने जैसे ही मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा किया तुरंत अनुष्का मैदान पर आई और विराट को गले लगा लिया. इससे पहले साक्षी ने एक फोटो को इंस्टा पर शेयर किया था जहां एक साथ कई क्रिकेटर्स की पत्नी को देखा जा सकता था. अनुष्का, साक्षी और उनकी 3 साल की बेटी जीवा आशीष नेहरा की पत्नी रूश्मा, शिखर धवन की बेटी आलिया, रिया और क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुरी शर्मा के साथ एक साथ खड़ी दिखीं. साक्षी ने फोटो शेयर कर लिखा ब्लीड ब्लू, गो इंडिया.
इससे पहले भी अनुष्का और विराट एक साथ कार्डिफ में समय बिताते नजर आए. दोनों ने फैंस के साथ फोटो भी शेयर किया. बता दें कि विराट जब भी मैदान पर खेल रहे होते हैं अनुष्का उनको चीयर करने के लिए हमेशा मैदान पर रहती हैं. विराट और टीम इंडिया 3 महीने के इंग्लैंड दौरे पर है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























