Cough Syrup लेने से पहले क्या हैं ज़रूरी चीज़ें , Cough Syrup में मौजूद ethylene glycol से हादसा पहले भी कई बार हुआ है , क्या है इसका Substitute , जानें | FYI
Episode Description
उज़्बेकिस्तान में भारत निर्मित Cough Syrup को पीकर 18 बच्चों की मौत हो गयी। कहा जा रहा है की उसमें मौजूद ethylene glycol की वजह से ऐसा हुआ है। ethylene glycol क्या होता है ? diethyline glycol क्या है ? cough syrup में इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है ? कितना नुकसानदायक है, क्या असर हो सकते हैं इंसान पर ? कोई फार्मा कंपनी cough syrup को ठीक बना रही है नहीं इसकी जांच कैसे होती है ?क्या कोई substitute है इसका ? जानेंगे सबकुछ आज FYI में abp live Podcasts पर जहाँ सारी जानकारी बताएँगे बनस्थली विद्यापीठ के फार्मेसी डिपार्टमेंट के डीन , सर्वेश पालीवाल।
अगर आप भी बिना डॉक्टर से पूछे कोई भी Cough Syrup खरीद लेते हैं और बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के अपने आप उसकी खुराक लेते हैं तो आपको ये पॉडकास्ट ज़रूर सुनना चाहिए .























