जानें कैसे Delhi MCD Elections में केजरीवाल ने फेर दी झाड़ू | FYI
Episode Description
दिल्ली MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लगा दी झाड़ू। इस चुनाव के नतीजों के क्या मायने हैं चलिए बात करेंगे आज के FYI में ABP LIVE PODCASTS पर। हेलो, मैं मानसी हूँ आपके साथ। वैसे तो दिल्ली ने ही आज आप का साथ दिया है और आम आदमी पार्टी को बहुमत दिलाई है।
अब आप के हवाले पूरी दिल्ली हो गयी है जिसका कितना फायदा अरविन्द केजरीवाल को मिलेगा इस पर भी बात करेंगे। कितना नुक्सान पंहुचा भाजपा को बात इस पर भी होगी और कांग्रेस का सफाया कैसे हुआ बात इस पर भी करेंगे। दिल्ली , चूँकि हमारे देश की राजधानी है इसलिए भी यहाँ पर सबकी नज़रें टिकी रहती हैं। और यहाँ पर होने वाले हर इलेक्शन मायने रखते हैं। सुबह 10:30 बजे के बाद तस्वीर लगभग साफ हो गई। रुझानों में आम आदमी पार्टी 30 सीटों की बढ़त के साथ आगे निकल गई। आप के 134 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है। 104 सीटों पर भाजपा जीती है। कांग्रेस ने भी नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है। इस बार चुनावी मैदान में कुल 1349 उम्मीदवार थे। तो आज दिल्ली नगर निगम चुनावों में AAP की जीत के साथ ही 15 साल बाद MCD से बीजेपी की विदाई हो गई है. इससे पहले साल 2017 में बीजेपी ने दिल्ली नगर निगम चुनावों में जीत हासिल की थी. बीजेपी ने तब कुल 270 सीटों में से 181 सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं आप को 48 और कांग्रेस को 30 सीटें मिली थीं.
एक लिहाज से ये भी कह सकते हैं कि दिल्ली में भी 'डबल इंजन' की सरकार हो जाएगी. और आम आदमी पार्टी की इस जीत के बाद ,
आम आदमी पार्टी के वोट प्रतिशत में बड़ी उछाल के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। सुनिए कहाँ हुए बड़े उलटफेर और किसका वोट शेयर हार कर भी बढ़ा सिर्फ FYI में मानसी के साथ ABP LIVE PODCASTS पर
























