एक्सप्लोरर
Year Ender: साल 2020 में इन नेताओं के बयान ने लोगों के बीच पैदा की हलचल
1/6

यूपी से बीजेपी सुरेंद्र सिंह ने हाथरस केस में पर कहा कि संस्कार और पूरे कपड़े पहने से लड़कियों के रेप में कमी होती है. उन्होंने कहा,"यह भी सभी मां और पिता के जिम्मेदारी है कि वह अपनी बेटियों को अच्छे मूल्य दे और एक सांस्कृतिक माहौल दें. मैं विधायक के साथ-साथ टीचर भी हूं. इस तरह की घटनाएं संस्कार के जरिए रुक सकती हैं. शासन या तलवार के जरिए नहीं."
2/6

बीजेपी एमपी विरेंद्र सिंह मस्त ने आर्थिक मंदी पर कमेंट किया. उन्होंने कहा कि देश में लोग कुर्ते-धोती की जगह कोट-जैकेट पहन रहे हैं, आर्थिक मंदी कहा हैं? उन्होंने कहा,"दिल्ली और दुनिया में 'मंदी' के बारे में बहुत सारी बातें हो रही हैं. अगर कोई मंदी होती, तो हम लोग यहां कुर्ता और धोती पहनकर आते, कोट और जैकेट नहीं. अगर मंदी होती तो हम कपड़े, पैंट और पजामा नहीं खरीद पाते. "
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























