एक्सप्लोरर
ये हैं वो दुनिया के 15 सबसे अमीर देश
1/15

दक्षिण पूर्व एशिया में तकनीकी रूप से विकसित देश सिंगापुर इस रीजन में प्रति व्यक्ति आय के अनुसार सबसे अमीर देश है. इस देश में प्रति व्यक्ति आय 90,530 डॉलर है.
2/15

कोई भी देश अमीर है या गरीबा इस बात का पता प्रति व्यक्ति आय दर की गणना कर के लगाया जा सकता है. विश्व भर में प्रति व्यक्ति आय के लिहाज से कतर दुनिया में सबसे अमीर देश है. इस देश में प्रति व्यक्ति आय 1,24,930 डॉलर है. पहले वर्ल्ड वार और ऑटोमन साम्राज्य के पतन के बाद कतर 1916 में एक ब्रिटिश संरक्षक के रूप में था, आखिर में साल 1971 में कतर को एक संप्रभु राष्ट्र का दर्जा दिया गया. छोटे से इस प्रायद्वीपीय देश में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा प्राकृतिक गैस भंडार है. इसे व्यापक तौर से ऊर्जा का एक प्रमुख केंद्र माना जाता है. तीन तरफ से परसियन गल्फ से और दक्षिण में सऊदी अरब से घिरा हुआ कतर इन दिनों अपने पड़ोसी देशों के साथ गतिरोध झेल रहा है. आइए जानतें हैं दुनिया भर में वो कौन से 15 देश हैं जो सबसे ज्यादा अमीर हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























