एक्सप्लोरर
किचन में कभी भी नहीं घुसेंगी चींटियां, बस अपना लें ये जरूरी टिप्स
चीटियों को भगाने के लिए हम कितने ही तरीके क्यों न अजमा लें, ये हमें घर के किसी न किसी कोने में दिख रही जाती हैं और हमारे किचन तक पहुंचकर चीजों को नुकसान पहुंचाने लगती हैं.
मीठा देखते ही चट कर जाने वाली चीटियों को भगाने के लिए हम कितने ही तरीके क्यों न अजमा लें, ये हमें घर के किसी न किसी कोने में दिख रही जाती हैं. हद तो तब हो जाती है जब ये चीटियां हमारे किचन तक पहुंच जाती हैं और चीजों को नुकसान पहुंचाने लगती हैं.
1/6

चीटियों से छुटकारा पाने के लिए हम अक्सर उन्हें या तो मसलकर खत्म कर देते हैं, या फिर झाड़ू से झाड़कर घर से बाहर कर देते हैं. इसके बाजवूद चीटियां खत्म नहीं होती और कहीं न कहीं दिख ही जाती हैं. इसलिए हम आपको चीटियों को भगाने के लिए कारगर तरीके बता रहे हैं.
2/6

मीठी चीजों को देखकर इकट्ठा होने वाली चीटियों को नमक से एलर्जी होती है. इसलिए घर से चीटियों को भगाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. थोड़े से पानी में नमक मिलाकर उबाल लें और इन्हें चीटियों के ठिकानों पर छिड़कें, इससे वह मिनट भर में गायब हो जाएंगी.
Published at : 08 Mar 2025 07:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























