एक्सप्लोरर
इन वजहों से नहीं टिकता आपके पास पैसा, जानें स्मार्ट सेविंग टिप्स
Smart Saving Tips: पैसा कमाने से ज्यादा जरूरी है उसे संभालना छोटी-छोटी गलतियां सेविंग रोक देती हैं. क्या हैं वह वजहें जिनसे पैसा नहीं टिकता. जानें पैसे बचाने की स्मार्ट टिप्स.
हम सब मेहनत करते हैं ताकि पैसा कमा सकें. लेकिन कई बार जितनी जल्दी आता है उतनी ही जल्दी चला भी जाता है. असली बात यह है कि पैसे को संभालना कमाने से भी बड़ा हुनर है. अगर आप सोच-समझकर खर्च नहीं करते तो सेविंग टिकना मुश्किल हो जाता है.
1/6

बहुत लोग महीने की कमाई का हिसाब नहीं रखते. जरूरत और चाहत में फर्क न समझने से पैसा हाथ से फिसल जाता है. हर महीने एक बजट बनाएं और तय करें कि पहले कितनी रकम सेव करनी है. जितना बचता है उसी में बाकी खर्च पूरे करें.
2/6

कई बार स्ट्रेस या बोरियत में लोग शॉपिंग कर लेते हैं. जो बाद में अफसोस देती है. इस तरह के खर्च धीरे-धीरे सेविंग खत्म कर देते हैं. जब भी कुछ खरीदने का मन करे खुद से पूछें कि क्या वाकई यह सच में जरूरी है या सिर्फ यूं ही खरीदने का मन कर रहा है.
Published at : 25 Oct 2025 11:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























