एक्सप्लोरर
2 बच्चों की मां ने 40 की उम्र में किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन, गहने बेच खोली थी जिम, आज दुनिया जानती है
किरण देंबला
1/12

दुनिया भर में लोग इन दिनों फिटनेस और डाइट प्लान को लेकर बेहद सीरीयस हो गए हैं. हर कोई फिट रहने के लिए जिम और तमाम तरह से प्रोटीन डाइट के साथ साथ फिटनेस चैलेंज ले रहा है. आज हम आपको एक ऐसी फिटनेस एक्सपर्ट से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने तमाम तरह से टैबू को तोड़ते हुए खुद का हैरान करने वाला बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर दिखाया है.
2/12

ये महिला कोई और नहीं बल्कि 45 साल की किरण देंबला है, जो कि हैदराबाद की हॉटेस्ट फिटनेस गुरु मानी जाती हैं. यूं तो किरण देंबला तमाम सुपरस्टार्स को भी फिटनेस ट्रेनिंग देती हैं लेकिन उनकी खुद की कहानी भी कम इंस्पीरेशनल नहीं हैं.
Published at : 07 Mar 2022 01:36 PM (IST)
और देखें

























