एक्सप्लोरर
ये है वर्ल्ड बुक ऑफ गिनीज में दर्ज दुनिया की सबसे छोटी बकरी, हाइट इतनी कम कि स्केल से ही ले सकते हैं नाप
World Smallest Goat: करुम्बी की उम्र चार साल है और यह दुनिया की सबसे छोटी जीवित बकरी है. 2021 जन्मी यह बकरी इतनी छोटी है कि इसे केवल एक स्केल की मदद से नापा जा सकता है.
भारत के किसान पीटर लेनू को अपनी बौनी बकरियों को पालने उनको दौड़ाने, उनके पैरों पर रगड़ने, उन्हें ठोकर मारने और लोगों का ध्यान आकर्षित करने की होड़ करने की आदत थी.
1/6

लेकिन जब किसी ने आकर देखा कि वे वास्तव में उनकी एक बकरी कितनी छोटी हैं, तब पीटर को एहसास हुआ कि उनके खेत पर ही कोई रिकॉर्ड तोड़ने वाला हो सकता है. वो कोई और नहीं बल्कि उनकी ही एक बकरी थी.
2/6

पीटर, जो एक किसान परिवार से आते हैं, उन्होंने गिनीज बुक को बताया, "मैं अपने सभी जानवरों की आनुवंशिक गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान रखता हूं." लेकिन करुम्बी, एक छोटी, काली मादा पिग्मी बकरी, इन सब में अलग थी यह केवल 1 फीट 3 इंच (40.50 सेमी) लंबी है.
Published at : 24 Mar 2025 03:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























