एक्सप्लोरर
ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर बनेगा टाइटैनिक-2 जहाज
1/7

पामर ने हाल में हुए ऑस्ट्रेलिया चुनाव के लिए
कई स्लोगन दिए थे उनमें से एक 'मेक ऑस्ट्रेलिया ग्रेट' भी शामिल था.
2/7

टाइटैनिक-2 में करीब 2,435 यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे. इसमें पहली, दूसरी और तीसरी श्रेणी भी मौजूद है.
3/7

मशहूर आरएमएस टाइटैनिक की 100वीं सालगिरह पर आस्ट्रेलिया के अरबपति और राजनेताओं ने जहाज बनाने का निर्णय किया है. इस आइडिया के पीछे कई सांसदों में से एक क्लाइव पामर है जो टाइटैनिक-2 को बनाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
4/7

क्लाइव पामर के मुताबिक, "यह जहाज उन्हीं रास्तों से गुजरेगा जहां से पहला टाइटैनिक जाया करता था. इसका रास्ता साउथम्पटन से न्यूयॉर्क तक रहने वाला है."
5/7

व्यापारी के मुताबिक, यह इकदम असल टाइटैनिक जहाज के रुप में दिखने वाला है. ब्लू स्टार लाइनर और क्लाइव पामर के जरिए इस विशालकाय जहाज का निर्माण किया जा रहा है और इसे बनाने के लिए कुल 500 बिलियन डॉलर की धनराशि लगी है.
6/7

ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन की मानें तो टाइटैनिक जाहज को
फिर से बनना एक सपने की तरह है जिसे साल 2022 में इसे पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा. यह इकदम नई और मॉर्डन तकनीक से लैस रहने वाला है.
7/7

क्लाइव पामर पेशे से एक खनन व्यापारी है. साल 2013 में संसद के लिए पामर चुने गए थे. उन्होंने अपनी पार्टी यूनाइटेड पार्टी का नाम बदलकर यूनाइटेड ऑस्ट्रेलिया पार्टी कर दिया है.
Published at :
Tags :
Titanicऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























