एक्सप्लोरर
इस स्मार्टफोन से यह चीनी मोबाइल कंपनी करेगी भारतीय बाजार में टॉप 5 में शुमार होने की कोशिश, जानें खूबियां
1/7

कैमन आई फरवरी के पहले सप्ताह से ही लगभग 30,000 रिटेल आउटलेट पर मौजूद होगा.
2/7

इस फोन में मीडियाटेक 6737एच क्वाड-कोर 1.3 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर और 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मोमोरी की सुविधा है.
3/7

क्विन ने कहा कि कैमन रेंज के मोबाइल फोन की सहायता से टैक्नो जल्द ही भारत की टॉप पांच स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनियों में शामिल हो जाएगी.
4/7

इस मोबाइल में स्क्रीन फ्लैश या एलईडी फ्लैश के साथ 80 डिग्री के वाइड एंगल से सेल्फी ली जा सकती है. 4X फ्लैश के साथ नॉर्मल कैमरे में नाइट शूट से अंधेरे में भी अच्छी फोटो ले सकते हैं.
5/7

ट्रांजन होल्डिंग्स के वाइस प्रेसिडेंट ली क्विंग ने एक बयान में कहा कि 2018 में भारतीय बाजारों के लिए उनकी स्ट्रैटजी कैमरे और फुल स्क्रीन को ध्यान में रखकर बनेगी. टैक्नो को भारतीय बाजार में खड़ा होने में कैमन-आई महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
6/7

कैमन सीरीज के इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत 8,990 रुपये है. इस फोन में 5.65 इंच की एचडी स्क्रीन के साथ 18:9 'फुल व्यू' आईपीएस डिस्प्ले है. इसका सेल्फी कैमरा डुअल फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और रियर कैमरा क्वैड-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल है.
7/7

इन दिनों भारतीय मोबाइल बाजार में चीनी मोबाइल कंपनियों की धूम है. हांगकांग की ट्रांजन होल्डिंग्स कंपनी की सब-कम्पनी टेक्नो मोबाइल ने सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन 'कैमन-आई' को बाजार में उतारा.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























