एक्सप्लोरर
फोन में हमेशा 64, 128 या 256GB जैसे अंकों में ही क्यों मिलता है स्टोरेज, 100GB या 200GB में क्यों नहीं? कंपनियां आखिर क्या छुपा रहीं
Smartphone Storage: हम अक्सर फोन में 64, 128 या 256GB जैसे स्टोरेज वेरिएंट देखते हैं लेकिन कभी यह नहीं सोचते कि कंपनियां 50, 100 या 200GB जैसे सीधी-सी राउंड फिगर में स्टोरेज क्यों नहीं देतीं.
हम अक्सर फोन में 64, 128 या 256GB जैसे स्टोरेज वेरिएंट देखते हैं लेकिन कभी यह नहीं सोचते कि कंपनियां 50, 100 या 200GB जैसे सीधी-सी राउंड फिगर में स्टोरेज क्यों नहीं देतीं. यह सवाल जितना सरल लगता है इसका जवाब उतना ही टेक्निकल और दिलचस्प है. कारण कई हैं और ये सभी सीधे फोन की मेमोरी की संरचना से जुड़े हुए हैं.
1/5

सबसे पहली वजह है कि पूरी डिजिटल मेमोरी बाइनरी सिस्टम पर काम करती है. कंप्यूटर और मोबाइल की दुनिया में हर चीज 0 और 1 की भाषा में समझी जाती है. इसी व्यवस्था की वजह से स्टोरेज को दोगुने के पैटर्न में ही बनाया जा सकता है जैसे 32, 64, 128 और 256GB. बाइनरी संरचना के कारण 100 या 200GB जैसे साइज तकनीकी रूप से फिट ही नहीं बैठते इसलिए कंपनियां ऐसे राउंड नंबर्स में स्टोरेज तैयार नहीं कर पातीं.
2/5

इसका एक और कारण स्टोरेज चिप की संरचना है. मेमोरी चिप को अगर एक इमारत मानें तो उसके भीतर कई छोटे-छोटे कमरे यानी ब्लॉक बने होते हैं. इन कमरों का साइज एक बार तय हो जाए तो उसे बदला नहीं जा सकता. अगर कोई कंपनी 128GB की बजाय 100GB स्टोरेज बनाना चाहे तो इसका मतलब है कि पूरे स्ट्रक्चर को बदलना पड़ेगा या कई ब्लॉक्स को बर्बाद करना पड़ेगा. यह न सिर्फ तकनीकी रूप से मुश्किल है बल्कि कंपनी के लिए महंगा और नुकसानदायक भी है.
Published at : 19 Nov 2025 11:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























