एक्सप्लोरर
कब शुरू होगी 6G की टेस्टिंग, जानिए नई टेक्नोलॉजी आने के बाद कितनी हो जाएगी इंटरनेट स्पीड
6G: भारत अब 5G से आगे बढ़कर 6G तकनीक की तैयारी में जुट चुका है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है.
भारत अब 5G से आगे बढ़कर 6G तकनीक की तैयारी में जुट चुका है और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के दौरान दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने बताया कि 6G का भविष्य पूरी तरह एआई पर आधारित होगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नेटवर्क इतना स्मार्ट हो जाएगा कि वह खुद ही अपनी तकनीकी समस्याओं को पहचानकर ठीक करने की क्षमता रखेगा. 6G की टेस्टिंग 2028 में शुरू होने की उम्मीद है, हालांकि इसे देशभर में लागू होने में अभी कुछ साल और लग सकते हैं. लेकिन इतना तय है कि AI इस तकनीक को अब तक की सबसे उन्नत और भरोसेमंद बनाएगा.
1/6

AI की मदद से 6G नेटवर्क न सिर्फ तेज़ होगा बल्कि पहले से कहीं ज़्यादा स्थिर भी. मित्तल के अनुसार, आने वाले 6G नेटवर्क में एआई आधारित ‘एजेंटिक एआई’ तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा जो नेटवर्क को खुद समझने और खुद को बेहतर करने में सक्षम बनाएगी. इसका सीधा असर यूजर्स के अनुभव पर पड़ेगा कॉल की आवाज़ और क्वालिटी पहले से ज़्यादा साफ होगी जबकि इंटरनेट स्पीड इतनी तेज़ होगी कि भारी-भरकम फाइलें भी कुछ सेकंड में डाउनलोड हो जाएंगी.
2/6

मित्तल ने यह भी माना कि जहां एआई भविष्य को आसान बना रहा है वहीं इसके दुरुपयोग का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि डीपफेक वीडियो, आवाज की नकल और ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे मामलों में एआई का इस्तेमाल चिंता का विषय बन चुका है. अगर इस पर समय रहते नियंत्रण नहीं रखा गया तो यह तकनीक लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी कर सकती है.
Published at : 12 Oct 2025 11:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























