एक्सप्लोरर
जब चीन में नहीं चलता Google और WhatsApp तो आखिर कौन-से ऐप्स चाइनीज यूजर्स करते हैं इस्तेमाल? जवाब जान रह जाएंगे दंग
Apps Used in China: आज की डिजिटल दुनिया में अगर आपसे कहा जाए कि बिना WhatsApp, Instagram, Google Maps या UPI के जिंदगी गुजारिए, तो शायद यह नामुमकिन लगे.
आज की डिजिटल दुनिया में अगर आपसे कहा जाए कि बिना WhatsApp, Instagram, Google Maps या UPI के जिंदगी गुजारिए, तो शायद यह नामुमकिन लगे. लेकिन एक ऐसा देश है जहां ये सारे मशहूर ऐप्स काम ही नहीं करते और वह है चीन. यहां के लोग विदेशी ऐप्स पर निर्भर नहीं रहते बल्कि अपने बनाए हुए देसी और बेहद एडवांस ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. ये ऐप्स न सिर्फ देश के भीतर पूरी तरह कंट्रोल में रहते हैं बल्कि हर क्षेत्र में विदेशी ऐप्स को कड़ी टक्कर भी देते हैं.
1/6

चीन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप है WeChat जिसे आप चीन का सुपर ऐप कह सकते हैं. ये सिर्फ चैटिंग के लिए नहीं बल्कि एक ऑल-इन-वन डिजिटल प्लेटफॉर्म है. लोग इससे पेमेंट करते हैं टिकट बुक करते हैं बिल भरते हैं और यहां तक कि मिनी गेम्स खेलते हैं. यानी एक ऐप से लगभग हर जरूरत पूरी हो जाती है.
2/6

सोशल मीडिया के मामले में Douyin नाम का ऐप चीन में धूम मचा रहा है. यही ऐप बाकी देशों में TikTok के नाम से जाना जाता है. इसमें यूजर्स म्यूजिक, फिल्टर्स और इफेक्ट्स के साथ वीडियो बनाते हैं और अब तो इसके जरिए सीधे प्रोडक्ट्स की खरीदारी भी की जा सकती है.
Published at : 12 Nov 2025 10:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























