एक्सप्लोरर
Photos: ₹3000 सस्ता हुआ सैमसंग का बेहतरीन स्मार्टफोन, फीचर्स और डिजाइन देखकर करेगा खरीदने का मन
Samsung: सैमसंग ने अपने एक 5G स्मार्टफोन की कीमत को भारत में कम कर दिया है. आइए हम आपको इस फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
Samsung Galaxy A34 5G Price Drop in India
1/6

मसंग ने अपने एक मिडरेंज स्मार्टफोन की कीमत को कम कर दिया है. इस फोन का नाम Samsung Galaxy A34 5G है, जिसकी कीमत में बड़ी कटौती की गई है. सैमसंग का यह फोन डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी खास है. आइए हम आपको इस फोन पर मिल रहे डिस्काउंट, नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
2/6

इस फोन की कीमत में कंपनी ने 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देना शुरू किया है. इस नए डिस्काउंट के बाद फोन का पहला वेरिएंट 27,499 रुपये की जगह सिर्फ 24,499 रुपये में मिल जाएगा, जिसमें यूज़र्स को 8GB+128GB वाला वेरिएंट मिलेगा.
3/6

इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB+256GB वाला है, जिसे डिस्काउंट के बाद 26,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस फोन का बेस वेरिएंट 6GB+128GB वाला है, जिसमें 22,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. सैमसंग के इस फोन को यूज़र्स सैमसंग इंडिया की वेबसाइट, अमेज़न इंडिया, और फ्लिकार्ट के शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए नई कीमत के साथ खरीद सकते हैं.
4/6

आपको बता दें कि सैमसंग के इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था. उस वक्त इस फोन की शुरुआती कीमत 30,999 रुपये थी. कंपनी ने इस फोन को लाइट ग्रीन, ब्लैक, लाइट वॉलेट, और सिल्वर कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत कम करने से पता चलता है कि सैमसंग जल्द ही इस फोन के अपग्रेड वर्ज़न यानी Samsung Galaxy A35 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है.
5/6

Samsung Galaxy A34 5G के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.6 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी है, जो FHD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस फोन की डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 1080 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है.
6/6

इन सभी खास स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के अलावा इस फोन में 5000mAh की बैटरी भी गई है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके अलावा कंपनी ने इस फोन IP67 रेटिंग भी दी है, जो फोन को पानी के हल्के छीटें और धूल-मिट्टी से बचाता है. इस फोन में 4 एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड का दावा किया गया है. फोन स्टीरियो स्पीकर्स, शानदार 5जी कनेक्टिविटी, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे कई खास फीचर्स के साथ आता है.
Published at : 17 Feb 2024 05:22 PM (IST)
और देखें
























