एक्सप्लोरर
तस्वीरों में देखिए आखिर कैसा दिखता है दुनिया का पहला Coca-Cola स्मार्टफोन
रियल मी ने बीते दिन बाजार में अपना कोका कोला एडमिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपये है.
लॉन्च हुआ कोका-कोला स्मार्टफोन.
1/8

रियल मी 10 प्रो 5G कोकाकोला एडिशन दुनियाभर में कोका कोला का पहला स्मार्टफोन है. कंपनी ने रियल मी के साथ कोलैबोरेशन किया है और ये फोन 2 टोन रेड और ब्लैक में कलर में आता है. रियल मी 10 pro 5g कोका कोला एडिशन में आपको बैक साइड पर दोनों कंपनी की ब्रांडइंग मिलती है. (YouTube)
2/8

इस स्मार्टफोन के साथ आपको कई सारे स्टिकर और कुछ चुनिंदा लोगों को realmeow कोका कोला फिगर दिया जाता है. इस फोन की पैकेजिंग अन्य स्मार्टफोन की तुलना में बहुत अलग है. आपको फोन के बॉक्स में कई जगह पर कोका-कोला नाम छपा हुआ मिलता है. (YouTube)
Published at : 11 Feb 2023 02:23 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























