एक्सप्लोरर
दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन, कीमत सुनकर खुली रह जाएंगी आंखे
iPhone 13 Pro Max और Samsung के Galaxy S22 Ultra की कीमत लाख से पार है, लेकिन फिर भी यह दुनिया के सबसे महंगे फोन्स नहीं है. आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन्स के बारे मं बताने जा रहे हैं.
दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन
1/5

आईफोन के फीचर्स वाला Caviar iPhone 12 Pro Pure Gold दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन में से एक है. Caviar iPhone 12 Pro Pure Gold के सिर्फ 7 फोन्स ही बनाए गए हैं. इस फोन की कीमत 122,000 डॉलर (91 लाख रुपये) है. अगर कोई शख्स इस फोन को भारत में ऑर्डर करता है, तो टैक्स और अन्य ड्यूटीज के चलते यह फोन और महंगा हो जाएगा. इस फोन की खास बात यह है कि इसमें 18 कैरेट गोल्ड के साथ डायमंड फिट किए गए हैं. बता दें, इसके फीचर्स iPhone 12 Pro जैसे ही हैं. जो लोग लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ लग्जरी फील भी लेना चाहते हैं, तो यह फोन उनके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
2/5

Samsung Galaxy S21 Ultra Caviar Edition भी दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन की लिस्ट में आता है. यह केवियर (Caviar) का यह दूसरा सबसे महंगा स्मार्टफोन हैं इस फोन के केवल 4 वैरिएंट पेश किए गए है. इसे गोल्ड, डायमंड, टाइटेनियम और प्योर लैदर में निकाला गया है. इस फोन के पिछले हिस्से को टाइटेनियम से तैयार किया गया है. साथ में गोल्ड का 3 डाइमेंशन हैड दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में दो डायमंड भी लगाए गए हैं. इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 20 हजार डॉलर (14.5 लाख रुपये) है.
Published at : 27 Jul 2022 12:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























