एक्सप्लोरर
अब न फेंके AC से निकलने वाला पानी, इन कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल
यदि आप भी AC से निकलने वाले पानी को नाली में फेंक देते हैं तो आज हम आपके कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करके आप AC के पानी का यूज घर के कामों के लिए कर सकेंगे.

एयर कंडीशनर
1/5

दिन प्रतिदिन तापमान तेजी से बढ़ता ही जा रहा है जिस के कारण लगभग सभी घरों में AC का होना आम बात हो गई है. आपको बता दें कि AC वायुमंडल के लिए बहुत हानिकारक होता है, लेकिन एक समय ऐसा भी आता है जब गर्मी बे इन्तेहा बढ़ जाती है और AC के बिना गर्मी की वजह से आपको चैन नहीं मिल पाता है. बेहद गर्मी के समय में AC से बहुत ज्यादा पानी निकलता है. यदि आप AC के पानी को नाली में बहाने के बजाय सही उपयोग करे तो आप ढेर सारा पानी बचा सकते हैं.
2/5

गर्मियों मे यदि आप भी AC का इस्तेमाल करते हैं और AC के पानी को नाली में फेंक देते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी सहायता से आप AC के पानी का यूज घर के कामों के लिए कर सकते हैं और ऐसा करने से आप अपने घर के पानी की भी बचत कर सकते हैं, आइए, हम आपको ईन ट्रिक्स के बारे में जानकारी देते हैं.
3/5

AC से निकलने वाले पानी से आप कपड़ों को भी धो सकते हैं और ढेर सारे पानी की भी बचत कर सकते हैं.
4/5

AC से निकलने वाले पानी को आप एक जगह इकठ्ठा करके पेड़- पौधों में डालने के काम मे ला सकते हैं. यह पानी साफ़ होता है इसलिए पेड़ों के लिए नुकसानदायक नहीं होता है. इस पानी को पेड़ - पौधों मे डाल कर आप पेड़ों में डालने वाले पानी की बचत कर सकते हैं.
5/5

आप अपने निजी वाहनों की साफ़ सफाई के लिए भी AC से निकलने वाले पानी का ईस्तेमाल कर सकते हैं. AC से निकलने वाले पानी को हफ्ते भर में जमा कर लिया करें और हफ्ते में एक बार अपने निजी वाहन को AC के पानी से धो लिया करें. ऐसा करने से वाहन धोने के पानी की भी बचत होगी.
Published at : 01 Apr 2023 08:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट