एक्सप्लोरर
क्या आप जानते हैं ChatGPT का असली मतलब? जानिए आखिर GPT का फुल फॉर्म क्या है
ChatGPT: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज हमारी ज़िंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. डेटा एनालिटिक्स से लेकर चैटबॉट्स तक, हर जगह AI ने अपनी गहरी पैठ बना ली है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज हमारी ज़िंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. डेटा एनालिटिक्स से लेकर चैटबॉट्स तक, हर जगह AI ने अपनी गहरी पैठ बना ली है. इनमें से एक नाम जो हर किसी की ज़ुबान पर है ChatGPT. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके नाम में शामिल GPT का असली मतलब क्या है?
1/6

GPT का अर्थ है Generative Pre-trained Transformer यह तीन शब्द इस तकनीक की असली ताकत को परिभाषित करते हैं. समझिए कैसे ये तीनों मिलकर ChatGPT को इतना बुद्धिमान और शक्तिशाली बनाते हैं.
2/6

GPT का पहला हिस्सा Generative इसकी सबसे खास विशेषता है. पुरानी AI तकनीकें जहां केवल पहचान (जैसे तस्वीरों में वस्तुओं को पहचानना) या अनुमान लगाने (जैसे शेयर बाजार का रुझान) तक सीमित थीं, वहीं GPT नई चीजें रच सकता है. यह इंसानी भाषा के ढंग, टोन और पैटर्न को सीखकर पूरी तरह से नया कंटेंट बना सकता है जैसे निबंध, ईमेल, कोड, कहानी या कविता. यही कारण है कि ChatGPT के जवाब इतने स्वाभाविक और मानव-जैसे लगते हैं.
Published at : 15 Oct 2025 02:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























