एक्सप्लोरर
AI की वजह से चली गई नौकरी? अब ऐसे घर बैठे मिलेंगे पैसे, जानें क्या है UBI सिस्टम
UBI System: आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से हमारे कामकाज के तरीकों को बदल रहा है. जहां यह कई सुविधाएं दे रहा है, वहीं लाखों नौकरियों पर खतरा भी पैदा कर रहा है.
आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से हमारे कामकाज के तरीकों को बदल रहा है. जहां यह कई सुविधाएं दे रहा है, वहीं लाखों नौकरियों पर खतरा भी पैदा कर रहा है. कोडिंग, टीचिंग, कस्टमर सपोर्ट और पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों में AI टूल्स इंसानों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. गोल्डमैन सैक्स की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में लगभग 30 करोड़ नौकरियों पर AI का असर पड़ सकता है. इसमें मार्केटिंग, वित्तीय विश्लेषण, रेडियोलॉजी, टीचिंग और पत्रकारिता जैसी नौकरियां भी शामिल हैं.
1/7

आज ChatGPT जैसे मॉडल प्रोग्रामिंग टेस्ट में डेवलपर्स को पछाड़ रहे हैं. Sora, Runway और Google VEO 3 जैसे टूल्स केवल टेक्स्ट से पूरे वीडियो बना सकते हैं. AI वीडियो एडिटिंग, वॉइसओवर और ईमेल ड्राफ्टिंग जैसे काम भी आसानी से कर रहा है. अगर आपका काम शब्दों, आंकड़ों या पैटर्न पर आधारित है तो संभावना है कि AI उसे तेज़, सस्ता और शायद बेहतर कर पाएगा.
2/7

यही वजह है कि UBI (Universal Basic Income) की चर्चा बढ़ रही है. UBI एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें सरकार हर नागरिक को नियमित अंतराल पर एक निश्चित रकम देती है, चाहे वह अमीर हो या गरीब, नौकरी कर रहा हो या नहीं. इसका मकसद लोगों की बुनियादी ज़रूरतें जैसे खाना, घर और स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना है.
Published at : 29 Oct 2025 04:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























