एक्सप्लोरर
ChatGPT के ऑल्टरनेटिव! कोडिंग, राइटिंग के साथ यह AI चैटबॉट तो बातचीत भी करता है
ChatGPT ने दुनिया में तहलका मचाया हुआ है. यहां हम चैटजीपीटी के ऑल्टरनेटिव लेकर आए हैं जो कोडिंग, राइटिंग और लैंग्वेज सीखने के साथ और भी बहुत काम कर सकते हैं.

ChatGPT के अल्टरनेटिव (सोर्स : गूगल)
1/4

Replika: रेप्लिका आपके लिए सबसे अच्छा चैटजीपीटी का ऑल्टरनेटिव बन सकती है. रेप्लिका एक एआई चैटबॉट है. इसे एक एआई मित्र के रूप में कार्य करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह लोगों से बातचीत करती है, और उन्हें बेहतर महसूस कराती है. रेप्लिका यूजर्स के टेक्स्टिंग स्टाइल की नकल भी कर सकती है. हालांकि, रेप्लिका केवल टेक्स्ट इंटरैक्शन तक ही सीमित नहीं है. यह वीडियो कॉल की सुविधा भी देती है. रेप्लिका गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.
2/4

ELSA: ईएलएसए या इंग्लिश लैंग्वेज स्पीकिंग असिस्टेंट एक एआई चैटबॉट है. इसे एक लैंग्वेज कोच के तौर पर डिजाइन किया गया है. यह एआई चैटबॉट आपके अंग्रेजी भाषा के उच्चारण को बेहतर बनाने में मदद करता है. यह भी Google Play Store और Apple के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है.
3/4

Writesonic AI: राइट्सोनिक एक एआई चैटबॉट टूल है. इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया कैप्शन, फुल-लेंथ ब्लॉग पोस्ट, प्रेस रिलीज, एड कॉपी और अन्य किसी भी तरह के टेक्स्ट-आधारित कंटेंट को बनाने के लिए किया जा सकता है. राइट्सोनिक के अधिकांश यूजर्स और लेखक और फ्रीलांसर हैं.
4/4

Codegen AI for coding : जैसा कि आप नाम से ही पता चल रहा है कि कोडजेन यूजर्स के लिए प्रोग्राम बनाने के लिए एआई का उपयोग करता है. यह सिर्फ कोड को बनाता ही नहीं है बल्कि उनको एक्सप्लेन भी कर सकता है. एक प्रोग्रामिंग भाषा से दूसरे में ट्रांसलेशन कर सकता है. हालांकि कोडजेन एआई वर्तमान में केवल एक तकनीकी रिव्यू के रूप में उपलब्ध है.
Published at : 16 Jan 2023 04:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion