एक्सप्लोरर
iOS 17 आज होगा लॉन्च, जानिए फोन को अपडेट करने से पहले कुछ जरूरी बातें
How to update to iOS 17? एप्पल आज iOS 17 दुनियाभर के आईफोन यूजर्स के लिए जारी करेगा. फोन को नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट करने से पहले हम आपको कुछ जरुरी बाते बताने वाले हैं.

आइओस 17
1/5

एप्पल ने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करते हुए iOS 17 के लॉन्च की भी जानकारी दी थी. कंपनी आज भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे नए OS को रिलीज करेगी. नए ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर सबसे पहले WWDC में जानकारी दी गई थी. नया सॉफ्टवेयर iPhone XS सीरीज और ऊपर के मॉडल पर काम करेगा.
2/5

क्या है नया: नया ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत सारे अपडेट्स के साथ आता है जिसमें लाइव वॉयसमेल, इंटरैक्टिव विजेट, फोन कॉल के दौरान सिरी का उपयोग, स्टैंडबाय मोड, कॉल पोस्टर और बहुत कुछ शामिल है. ध्यान दें , नया OS 2018 के बाद से लॉन्च किए गए सभी मॉडल्स पर काम करेगा. iPhone 8 और 8 Plus के साथ iPhone X के लिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपडेट खत्म कर दिया है.
3/5

क्या तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए फोन? हमारी सलाह है कि आपको OS रिलीज होने के बाद 2 से 3 दिन का इंतजार करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योकि अगर नए OS में कोई बग होगा तो कंपनी इसे 2-3 दिन में ठीक कर लेगी और आपको एक स्टेबल अपडेट मिलेगा. एप्पल बग के लिए पैच 24 घंटे के भीतर जारी कर देती है.
4/5

वापस से iOS 16 में जा सकते हैं? जी हां, आप पुराने OS पर लौट सकते हैं लेकिन ये प्रोसेस थोड़ा टाइम कंज्यूमिंग और हेक्टिक है.
5/5

फोन को प्रिपेयर कैसे करें? फोन को नए OS पर अपडेट करने से पहले डिवाइस का बैकअप ले लें. वैसे डेटा लॉस होने की संभावना एकदम कम होती है लेकिन सेफ साइड पर आओ ऐसा कर सकते हैं. एप्पल का iOS 17 लगभग 5GB का हो सकता है. इसलिए फोन की स्टोरेज भी फ्री कर के रखें.
Published at : 18 Sep 2023 08:37 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
विश्व
हरियाणा
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion