एक्सप्लोरर
अपनों की आवाज़ में ठगी का जाल! AI से बना नकली बेटा, खाली करवा दिए बैंक अकाउंट
AI Voice Cloning: देश में साइबर फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. ठग अब नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगाने का प्रयास कर रहे हैं. अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
देश में साइबर फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. ठग अब नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगाने का प्रयास कर रहे हैं. अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां ठगों ने नकली बेटा बन कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है. दरअसल, दिल्ली में एक दिन लक्ष्मी चंद चावला के फोन पर अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाला खुद को पुलिस अफसर बताते हुए बोला कि उनके भतीजे कपिल को एक गंभीर मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ ही देर में चावला ने फोन पर कपिल जैसी डरी-सहमी आवाज़ सुनी जो मदद की गुहार लगा रही थी. इसके बाद कॉल दोबारा कथित पुलिस अफसर ने संभाली और मामले को रफा-दफा करने के लिए 70,000 रुपये की मांग की.
1/5

बिना देर किए चावला दंपति ने 50,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए. लेकिन जब दूसरी बार 2 लाख की डिमांड आई तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने तुरंत परिवार से संपर्क किया और पता चला कि कपिल तो सुरक्षित घर पर ही था. असल में ये एक AI वॉयस क्लोनिंग फ्रॉड था जिसमें AI तकनीक की मदद से कपिल की नकली आवाज तैयार कर धोखाधड़ी की गई.
2/5

मुंबई निवासी केटी विनोद को एक दिन दुबई में स्थित भारतीय दूतावास से कॉल आने का दावा किया गया. फोन पर थोड़ी ही देर में उन्होंने अपने बेटे अमित की घबराई हुई आवाज़ सुनी, “पापा, मुझे यहां से निकालो.” घबराकर उन्होंने तुरंत 80,000 रुपये भेज दिए. बाद में सच्चाई सामने आई कि उनका बेटा तो घर पर ही सुरक्षित था और वह आवाज़ AI की मदद से तैयार की गई थी.
Published at : 26 May 2025 01:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट

























