एक्सप्लोरर
Uttrakhadn Hill Station: भागदौड़ भरी जिंदगी का तनाव हो जाएगा छूमंतर, दिल्ली-NCR के पास इन हिल स्टेशन पर करें यादगार ट्रिप
Weekend Trip: अगर आप वीकेंड पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो कसौली, कनाताल, नौकुचियाताल, नारकंडा, लैंसडाउन हिल स्टेशन पर जा सकते हैं.
वीकेंड पर उत्तराखंड के इन हिल स्टेशनों की करें सैर
1/5

Hill Station: पहाड़ और वादियां हमेशा से ही पर्यटन के शौकीन लोगों के लिए आकर्षण रहे हैं. शहरों की भागदौड़ और काम के तनाव को कम करने के लिए एक सुकून भरे माहौल में कुछ वक्त बिताना काफी अच्छा साबित हो सकता है. ऐसे में अगर आप दिल्ली(Delhi) , नोएडा (Noida) या गुरुग्राम (Gurugram) जैसे तेज रफ्तार शहर में रहते हों तो रिलैक्स करने के लिए एक ट्रिप काफी जरूरी हो जाती है. आज हम आपको बताएंगे इन शहरों से काफी कम दूरी पर मौजूद कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में जहां आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एक अच्छी ट्रिप एंजॉय कर सकते हैं. वो भी काफी किफायती खर्च में.
2/5

कसौली - कसौली ना सिर्फ एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है बल्कि यहां की वादियां आपका पहली नजर में मन मोह लेंगी. गुरुग्राम से करीब 338 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद ये जगह आप पांच से छह घंटों की ड्राइव में पहुंच सकते हैं. देवदार के पेड़ों से घिरे जंगल और ब्रिटिशकालीन वास्तुशैली देखनी हो तो यहां जरूर जाएं.
Published at : 19 Sep 2022 12:05 PM (IST)
और देखें























