एक्सप्लोरर
अमेरिकी राजदूत Randy Barry धूमधाम से मनाते हैं भारतीय त्योहार, छठ पर्व पर पूरी श्रद्धा भाव के साथ सूर्य को दिया था अर्घ्य
अमेरिकी राजदूत ने बनाया छठ पर्व
1/5

नेपाल में पिछले दिनों दशहरा, दीवाली, छठ पूजा की धूम रही और पूरा देश इस समय त्योहार के रंग में रंगा हुआ नजर आया. सभी अपने घर परिवार के साथ श्रद्धा भक्ति पूर्वक इन त्यौहारों को मनाते हैं. स्वभाव से हिन्दू राष्ट्र होने के कारण नेपाल में चारों ओर उल्लास और उमंग का माहौल रहता है. वहीं जब कोई विदेशी भारतीयों के त्यौहार को मनाता है तो वो काफी स्पेशल हो जाता है. दरअसल नेपाल में रहे अमेरिकी राजदूत रैण्डी बेरी ने जब से अपना कार्यभार संभाला है तब से ही वो नेपाल में मनाए जानो वाले हर एक पर्व त्यौहार पर सिर्फ शुभकामना संदेश देकर महज औपचारिकता पूरा नहीं करते बल्कि उन पर्व त्यौहारों को वो खुद सेलिब्रेट करते हैं
2/5

नेपाल में अमेरिकी राजदूत बैरी, नेपाल के हर पर्व त्योहार को बडे दिल से मनाते हैं और अपनी खुशियों को सोशल मीडिया में शेयर करते हैं, दशहरा के अवसर पर वो आम नेपाली नागरिक की तरह टीका लगाते हैं तो दीवाली में अपने दूतावास और आवास को रंगोली से सजाते हैं, शाम को दीया जलाते हैं. भैया दूज भी मनाते हैं और नेपाल की प्रसिद्ध कुमारी पूजा में भी वे शामिल होते हैं.
Published at : 15 Nov 2021 03:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























