एक्सप्लोरर
UP Exit Poll: प्रियंका गांधी की मेहनत पर फिरा पानी, क्या यूपी में पूरी तरह खत्म हो जाएगी कांग्रेस? जानें एग्जिट पोल के आंकड़े
यूपी चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस पिछड़ी
1/6

UP Exit Poll: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च यानी कल काउंटिंग के बाद घोषित कर दिए जाएंगे और इसी के साथ ये भी पर्दा उठ जाएगा कि इस बार जनता ने किस पार्टी को सत्ता पर बैठाया है. वहीं उससे पहले तमाम चैनलों के एग्जिट पोल में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. कांग्रेस की बात करें तो यूपी में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे’ को बुलंद कर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी (Congress) का एगजिट पोल (Exit Poll) के आंकड़ो में बुरा हर्ष नजर आ रहा है. एबीपी के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में कांग्रेस का सफाया होता हुआ नजर आ रहा है. वहीं अन्य चैनलों के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस का बुरा हाल नजर आ रहा है.
2/6

एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में यूपी की 403 विधानसभा सीटों बीजेपी को 228 से 244 सीटें, सपा को 132 से 148 सीटें, बसपा को 13-21 और कांग्रेस को 4-8 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. वहीं अन्य के हिस्से में 2-6 सीट आ सकती है.
3/6

वहीं आज तक के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यानी कांग्रेस का सफाया ही नजर आ रहा है
4/6

वहीं जी न्यूज के एग्जिट पोल की बात करें तो यूपी की 403 सीटों में से महज 4 से 9 सीटें कांग्रेस के खाते में जाती नजर आ रही हैं.
5/6

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में कांगेस को 1-3 सीटें वह इंडिया न्यूज़ के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
6/6

तमाम न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल के आंकड़े तो यही दिखा रहे हैं कि जमकर चुनावी प्रचार करने के बावजूद कांग्रेस सीटों के मामले में काफी पिछड़ गई है. यूं कहिए कि यूपी से कांग्रेस का एक तरह से सफाया ही होता नजर आ रहा है. बहरहाल कल वोटो की गिनती के बाद कांग्रेस का यूपी में क्या हाल हुआ है इस पर से पर्दा हट ही जाएगा.
Published at : 09 Mar 2022 11:37 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट























