एक्सप्लोरर
Makar Sankranti 2022: हरिद्वार में होने वाले स्नान पर पाबंदी, Har ki Pauri को लेकर भी प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
मकर संक्राति 2022
1/7

Haridwar: देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. आज भी देश में कोरोना के 1.68 लाख नए केस आए हैं. साथ ही नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भी चिंता बढ़ाई है. इन तमाम हालात के बीच सबसे अहम है कोरोना नियमों का पालन और सावधानी बरतना. सरकार अपनी तरफ से एहतियाती कदम उठा रही है. इसी कड़ी में इस बार मकर संक्रांति को लेकर अहम फैसला किया गया है. मकर संक्रांति के मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगाया गया है. दरअसल उत्तराखंड में पहले ही चुनाव को लेकर भीड़ नियंत्रण प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. ऐसे में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन गंगा घाटों पर हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. वहीं कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इस बार गंगा स्नान पर रोक लगाने का फैसला किया है.
2/7

बता दें कि जनपद में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मकर सक्रांति के पर्व पर होने वाले गंगा स्नान पर रोक लगा दी है.
3/7

इस आदेश के साथ हर की पौड़ी क्षेत्र पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
4/7

जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही ये भी कहा है कि आदेश न मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
5/7

ऋषिकेश के भी सभी घाटों पर मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा स्नान करने पर रोक लगा दी गई है.
6/7

यहां भी श्रद्धालु मकर संक्रांति पर गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे. दरअसल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है.
7/7

ऐसे में अगर मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा स्नान की इजाजत दे दी जाती तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंचते इससे कोरोना के फैलने का खतरा और बढ़ जाता. ऐसे में एहतियातन गंगा स्नान पर रोक लगाई गई है.
Published at : 11 Jan 2022 12:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























